Business Idea : यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपके बीच ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आये हैं, जिसे कर लिया तो छप्परफाड़ कमाई होगी। कुछ सालों में आप करोड़पति बन जाएंगे।
High Demanding Business Idea : नौकरी आज के डेट में टेढ़ी खीर हो चुकी है। अच्छी-खासी पढ़ाई करने के बाद भी युवा बेरोजगार हैं। जिन्हें नौकरी मिल भी रही है तो उन्हें सैलरी न के बराबर मिल रही है। जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में युवा नौकरी के बजाय अब बिजनेस की ओर अपना ध्यान लगाने लगे हैं। यदि आप भी किसी बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में बने रहे। क्योंकि हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आये हैं। जो आपके लिए मुनाफे का बिजनेस साबित हो सकता है।
इस बिजनेस में छप्परफाड़ कमाई होगी। जिससे आप कुछ सालों में करोड़पति बन जाएंगे। बताते चले कि वर्तमान परिवेश में बिजनेस की कमी नहीं है। छोटे व्यवसाय भी हैं और बड़े व्यवसाय भी हैं। बड़े व्यवसाय को करने के लिए आप सरकार से मदद ले सकती है। सरकार बिजनेस के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित करती है। युवाओं को लोन मुहैया कराती है। ताकि युवा खुद के पैरों पर खड़े हो सके। ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसे ही एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में।
क्या है बिजनेस
दरअसल हम जिस बिजनेस की बात करने जा रहे हैं वह एलोवेरा जेल (aloe vera Gel Manufacturing Unit) से जुड़ा हुआ है। जिसकी बाजार में दिन-प्रतिदिन डिमाण्ड बढ़ती जा रही है। इस प्रोडक्ट का उपयोग कॉस्मेटिक के साथ ही आयुर्वेद में किया जाता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं। बताते चले कि एलोवेरा जेल सन बर्न के साथ ही दर्द में काफी फायदेमंद माना जाता है। मार्केट में एलोवेरा की कई क्रीम आती हैं।
उद्योग, कॉस्टमेटिक, फार्मा इंडस्ट्री में एलोवेरा का खूब उपयोग होता है। एलोवेरा का जेल बेहद खासहै। जिसे एलोवेरा की पत्तियों से तैयार किया जाता है। स्किन केयर में इस प्रोडक्ट का खूब उपयोग होता है। बाजार में दिनों दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है।
कितनी आएगी लागत
एलोवेरा जेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (aloe vera Gel Manufacturing Unit) को शुरू करने के लिए लगभग 25 लाख रूपये की लागत आती है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको लगभग 3 लाख रूपये ही खर्च करने होंगे। शेष पैसों का जुगाड़ आप लोन के जरिए कर सकते हैं। जहां आपको लगभग 20 लाख का टर्म लोन मिल जाएगा। तो वहीं वर्किंग कैपिटल 3 लाख रूपये आपको फाइनेंस हो जाएगा।
इस उद्योग को स्थापित करने के लिए आपको कई प्रकार के लाइसेंस की जरूरत होगी। जिसमें जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, प्रोडक्ट अथवा ब्रांड का नाम। इसके अलावा अपनी जरूरत के हिसाब से आप ट्रेडमार्क भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मुद्रा लोन का सहारा ले सकते हैं।
कितना होगा मुनाफा
रिपोर्ट की माने तो एलोवेरा जेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (aloe vera Gel Manufacturing Unit) से सालाना आप 14 लाख रूपये की आय कर सकते हैं। शुरूआती साल में यह मुनाफा 3 से 4 लाख रूपये का हो सकता है। जिसके बाद इसके मुनाफे में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा सकती है। बताते चले कि इस जेल की डिमाण्ड ग्लोबल मार्केट में खूब है। जिस वजह से यह बिजनेस आपके लिए मुनाफा का साबित होने वाला है।
Tags
Share this story