Mahila samman savings certificate : सरकार द्वारा महिलाओं के लिए एक खास स्कीम पेश करती है। जिसमें 7.50 फीसदी की ब्याजदर दी जाती है।
Mahila samman savings certificate (mssc scheme) : देश व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए ढेर सारी योजनाएं संचालित की जाती है। जिसमें से एक महिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट। इस योजना के माध्यम से गारंटीड रिर्टन देने का वादा किया जाता है। जिसमें सिर्फ महिलाएं निवेश करती है। यह स्कीम महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जिसमें टैक्स में भी छूट दी जाती है।
बताते चले कि इस स्कीम की शुरूआत केन्द्र सरकार द्वारा साल 2023 में शुरू की गई थी। जो एक छोटी अवधि की बचत स्कीम है। जिसमें देश की कोई भी महिला निवेश कर सकती है, जिसकी आयु 18 साल से ज्यादा है। इस स्कीम में सरकार मोटी ब्यारदर देती है। तो चलिए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी पूरी बातें।
कौन कितना कर सकते हैं निवेश
महिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम में देश के वे सभी महिलाएं निवेश कर सकती हैं, जिनकी आयु 18 साल से ज्यादा है। इस योजना में कम से 1,000 रूपये व अधिकतम 2 लाख रूपये तक निवेश किया जा सकता है। यदि किसी महिला की आयु 18 साल से कम है तो वह अपने पैरेंट्स के देखरेख में यह खाता खुलवा सकती हैं। इस स्कीम में 1.50 लाख से ज्यादा निवेश करने पर आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। बताते चले कि महिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम में निवेश के एक साल बाद 40 फीसदी की राशि निकाली जा सकती है। तो वहीं इमरजेंसी की स्थिति में यह खाता खुलवाने के 6 महीने बाद बंद करवाया जा सकता है।
कहां खुलवाये खाता
महिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम का खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस अथवा अधिकृत बैंक जैसे कैनेरा, बैंक ऑफ बड़ौदा अथवा एसबीआई की ब्रांच में खुलवाया जा सकता है। इस खाते को खुलवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, दस्तावेजों की केवाईसी व पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल है।
Tags
Share this story