पाकिस्तान को टेस्ट में हराकर फूले नहीं समा रही बंग्लादेशी टीम, कहा-अब भारत को हराने में आएगा मजा!

 
पाकिस्तान को टेस्ट में हराकर फूले नहीं समा रही बंग्लादेशी टीम, कहा-अब भारत को हराने में आएगा मजा!

Ind Vs Bng Updates : भारत बनाम बंग्लादेश के बीच 19 सितम्बर से टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों ही टीम इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। बंग्लादेश टीम पाकिस्तान को टेस्ट में हराकर फूले नहीं समा रही हैं। टीम के खिलाड़ी बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

Ind Vs Bng Updates : भारत बनाम बंग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 19 सितम्बर से खेले जाने हैं। भारत और बंग्लादेश टीम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए नेट पर जमकर पसीने बहा रही हैं। बंग्लादेश की टीम हाल ही में टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2.0 से हराकर आई है। जिससे टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। अब ये खिलाड़ी बड़ी-बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो बंग्लादेशी खिलाड़ी कह रहे हैं कि अब उन्हें भारत को हराने में मजा आएगा। पूरे मामले में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है। जो हर किसी का दिल छू लेगी।

सभी टीमें भारत को हराना चाहती हैं!

रोहित शर्मा ने कहा कि सभी टीमें भारत को हराना चाहती हैं। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यह बात प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। रोहित शर्मा ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये। इसी दौरान उन्हें पूछा गया कि बंग्लादेश के खिलाड़ी बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। वह कह रहे है कि उन्हें अब भारत को हराने में मजा आएगा। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा कहते हैं कि हमारा फोकस अच्छी क्रिकेट खेलने का रहता है। सभी टीमें भारत को हराना चाहती हैं। इंग्लैण्ड की टीम भी प्रेंस कांफ्रेंस में इस तरह की बातें करती हैं। 

शानदार शुरूआत की जरूरत

रोहित शर्मा कहते हैं कि हमनें चेन्नई में अच्छा कैम्प लगाया है। यहां हमने कई घंटे बिताये हैं। कई खिलाड़ी दलीप ट्राफी के लिए भी गये हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं। देश के लिए खेलते समय हर खेल बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह ऑस्ट्रेलिया सिरीज के लिए ड्रेस रिहर्सल नहीं हैं। बल्कि इसमें डब्लूटीसी अंक लेने हैं। इसलिए अच्छी शुरूआत की जरूरत है। अगले कुछ माह में भारतीय टीम को कुल 10 मैच खेलने हैं। 5 टेस्ट मैच टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं में खेलना है।

चुनौती के लिए हम तैयार

बताते चले कि बंग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट मैच में 2.0 से हराकर आई है। जिससे टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। तो वहीं टीम इंडिया भी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। बंग्लादेश टीम के खिलाड़ियों की पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत से हौसले बुलंद हैं। ऐसे में यह देखना बेहद दिचलस्प होगा कि भारत के साथ होने जा रहे टेस्ट में वह क्या धमाल मचाते हैं। तो वहीं रिपोर्ट की माने तो बंग्लादेश टीम ने अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। 

Tags

Share this story