ind vs ban 2nd test : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ग्रीन पार्क में रोहित शर्मा दो बार लगा चुके हैं शतक

 
ind vs ban 2nd test : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ग्रीन पार्क में रोहित शर्मा दो बार लगा चुके हैं शतक

ind vs ban 2nd test : भारत बनाम बंग्लादेश के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मैच उत्तर प्रदेश के कानुपर स्थित ग्रीन पार्क में होने जा रहा है। यहां मैच निर्धारित समय से एक घंटे लेट शुरू हुआ।

ind vs ban 2nd test : भारत बनाम बंग्लादेश के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच उत्तर प्रदेश के कानुपर स्थित ग्रीन पार्क में हो रहा है। यहां बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। मैच निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शुरू हुआ। टॉस जीत भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है। मैच 10.30 बजे से शुरू होगा।

3 साल बाद ग्रीन पार्क में होने जा रहा है मैच

रिपोर्ट की माने तो कानुपर स्थित ग्रीन पार्क में 3 साल बाद मैच होने जा रहा हैं। इससे पहले 2021 में इस स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैण्ड के बीच मैच खेला गया था। तो वहीं 3 साल बाद एक बार फिर इस मैदान में मैच होने जा रहा है। यह मैच भारत बनाम बंग्लादेश के बीच होने जा रहा हैं।

पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत

भारत बनाम बंग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। यहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम की ओर से आर अश्विन, रवीन्द्र जड़ेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली लगा चुके हैं शतक

कानुपर स्थित ग्रीन पार्क में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक नहीं बल्कि दो बार शतकीय पारी खेल चुके है। इस पार्क में उन्होंने 11 अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं दूसरी बार उन्होंने 29 अक्टूबर 2017 को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ 147 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली भी इस मैदान में शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली भी इसी पारी में 113 रनों की पारी खेल चुके हैं। 

Tags

Share this story