Ind vs Ban : बंग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेल Shubhman Gill 2024 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने बल्लेबाज

 
Ind vs Ban : बंग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेल Shubhman Gill 2024 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने बल्लेबाज

Ind Vs Ban : चेन्नई में खेले जा रहे बंग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 3 गगनचुंबी छक्कों और 10 चौकों की मदद से शानदार 119 रन बनाये।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) का बल्ला बंग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन जमकर बोला। उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के और 10 चौकों की मदद से कुल 119 रन बनाए और नाबाद रहे। बंग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेलकर साल 2024 में भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। बताते चले कि एक दौर ऐसा भी रहा, जब 67 रन के स्कोर पर भारतीय टीम के 3 बड़े विकेट गिर गये।

चौथे विकेट के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋषम पंत ने गजब की साझेदारी निभाई और टीम के लिए शानदार रन बनाये। ऋषभ पंत ने 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 109 रन बनाये और हसन मिर्जा की गेंद पर कैच दे बैठे और आउट हो गये। शुभमन गिल बंग्लादेश के खिलाफ शातकीय पारी खेलते हुए कुल 4 छक्के लगाये। इन छक्कों की बदौलत वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर लिये।

भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गिल

शुभमन गिल Shubhman Gill)  द्वारा साल 2024 में खेला गया यह तीसरा टेस्ट मैच है। बंग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद वह साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। तो वहीं रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अब तक टेस्ट मैच में भारत के लिए 2-2 शतक लगाये हैं। शुभमन गिल साल 2022 से टेस्ट मैच में शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबार ने साल 2022 से अब तक टेस्ट में कुल 11 शतक लगाये हैं। तो वहीं शुभमन गिल ने अब तक कुल 12 शतक लगाये हैं। 

पहली पारी में शून्य में हुए थे आउट

चेन्नई में खेले जा रहे बंग्लादेश और भारत के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल (Shubhman Gill)  शून्य पर आउट हो गये थे। तो उन्होंने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि नाबाद भी रहे। पहले मैच में शून्य पर आउट होने और दूसरे मैच में शतक जड़ने के मामले में शुभमन गिल तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। बताते चले कि पहले पायदान पर सचिन तेंदुलकर, दूसरे पर विराट कोहली और तीसरे पर अब शुभमन गिल जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

दूसरे दिन बंग्लादेश की टीम ने शानदार शुरूआत की है। जाहिर हसन और सद्दाम इस्लाम ने शानदार शुरूआत की। दोनों ने एक शानदार साझेदारी निभाते हुए कुल 62 रन बनाये। लेकिन इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ दिया। जसप्रीत की गेंद में जाकिर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच दे बैठे और आउट हो गये। जाकिर 55 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 33 रन ही बना सके।

Tags

Share this story