Ind vs Sl Pitch Report : भारत बनाम श्रीलंका टी20 सिरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले पिच पर खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
Ind vs Sl Pitch Report : भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच आज पल्लेकेले पिच पर होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। यह सिरीज भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इस सिरीज के जरिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने कार्यकाल का आगाज करेंगे। बताते चले कि सूर्य कुमार इससे पहले भी इस फार्मेट के मैच की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्हें पूर्ण रूप से कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं श्रीलंका बनाम भारत के बीच होने वाले मैच से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
श्रीलंका की पल्लेकेले पिच रिपोर्ट
रिपोर्ट की माने तो पल्लेकेले पिच पर पिछले कुछ सालों में ज्यादा टी20 मैच नहीं हुए है। बावजूद इसके यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार है। यहां रन बनाना आसान होता है। यह एक हाईस्कोरिंग पिच है। इस पिच पर स्पीनर की अपेक्षा तेंज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर 30 बार 150 से ज्यादा रन बने हैं। पिच का सबसे ज्यादा हाई स्कोर 263 रनों का रहा है। इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में बनाया था। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
भारत का दबदबा बरकरार
बताते चले कि अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 29 टी20 मैच खेले गये हैं। जिसमें भारत ने 19 मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा है। तो वहीं श्रीलंका को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि एक मैच का परिणाम सामने नहीं आ सका है।
Tags
Share this story