IND vs SL T20 : भारत से मिली 43 रनों से हार पर बोले चरिथ असालंका, मिडिल आर्डर की बल्लेबाजी से थोड़ा निराश हूं...

 
IND vs SL T20 : भारत से मिली 43 रनों से हार पर बोले चरिथ असालंका, मिडिल आर्डर की बल्लेबाजी से थोड़ा निराश हूं...

Ind vs Sl T20 : भारत बनाम श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को पल्लेकेले पिच पर टी20 सिरीज का पहला मैच हुआ। जिसमें श्रीलंका को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Ind vs Sl T20 : टी20 सिरीज का पहला मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच पल्लेकेले पिच पर खेला गया। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 213 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाएं। भारत को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 गेंद में 40 रन बनाए। तो वहीं शुभमन गिल ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 गेंद में 34 रन बनाएं। 

अर्धशतक से चूके रिषभ

रिषभ पंत ने भी मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाएं। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रियान पराग ने लिये। उन्होंने 1.2 ओवर की बॉलिंग में 3 विकेट चटकाएं। तो वहीं अक्सर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिये। जबकि एक-एक विकेट मो. सिराज और रवि विश्नोई लेने में कामयाब रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्या

श्रीलंका के खिलाफ खेले गये पहले मैच में टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। उन्होंने 26 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने अच्छी शुरूआत दिलाई। जिसका सभी बल्लेबाजों को लाभ मिला और हम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे। हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थे। तो वहीं शुरूआत में गेंदबाजों को विकेट न मिलने उन्होंने कहा कि हमें पता था कि भले ही शुरूआत में हमें सफलता नहीं मिल रही है, लेकिन आगे चलकर ओस पड़ेगी, जिससे पिच धीमी होगी और हमें सफलता मिलेगी। हुआ भी वहीं। बताते चले कि शुरूआत में श्रीलंकाई बल्लेबाजी ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन मिडिल आर्डर पूरी तरह से ढेर हो गया। 

चरिथ असालंका क्या बोले

श्रीलंका टीम के कप्तन चरिथ असालंका बोले हमने शुरूआत अच्छी की। हमें उम्मीद थी कि हम इस टारगेट को आसानी से अचीव कर लेंगे। लेकिन हमारा मिडिल आर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इससे हमें निराशा हाथ लगी। आगे उन्होंने कहा कि पावर प्ले में हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारी टीम 170 रन पर ढेर हो गई। जिससे हम निराश है। हमने अच्छी शुरूआत की थी, मैच पर हम जीत दर्ज कर सकते थे। लेकिन मिडिल आर्डर ने हमें निराश किया।

पथुम निसांका ने की शानदार बल्लेबाजी

श्रीलंका टीम की ओर से पथुम निसांका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाएं। इसके अलावा पथिराना ने 4 ओवर की बालिंग करके 40 रन देकर 4 विकेट लिए। 

Tags

Share this story