Ind Vs SL T20 : वाह रे फूटी किस्मत, मौका मिला तो बिना खाता खोले ही आउट हुए Sanju Samson

 
Guddu

Ind Vs Sl T20 : श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 मैच में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सिरीज पर कब्जा कर लिया है। मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर उतारा गया था। लेकिन वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Ind Vs Sl T20 : भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सिरीज में भारत ने दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए सिरीज पर कब्जा कर लिया है। अब दोनों टीम के बीच सिरीज का आखिरी मुकाबला होना है। सिरीज के पहले मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे मैच में उप कप्तान शुभमन गिल के स्थान पर जगह दी गई। लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और शून्य रन यानी कि बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

वाह रे फूटी किस्मत

आज के मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस बस एक ही बात कह रहे हैं वाह रे फूटी किस्मत। एक तो मौका नहीं मिलता, जब मिला भी तो वह शून्य रन पर आउट हो गए। बताते चले कि टी20 वर्ल्ड कप में भी संजू सैमसन टीम का हिस्सा रहे। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका के साथ खेले जा रहे सिरीज में भी संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई। तो पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में मौका मिला तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और वह शून्य रन पर आउट हो गए। ऐसे में अब फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि संजू को लगातार टीम में मौका मिलना चाहिए तकि वह परफार्मेंस दिखा सके।

बताते चले कि श्रीलंका के खिलाफ आज खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाबी पारी खेलनी उतरी भारतीय टीम 3 गेंद खेलकर 6 रन बनाए और बारिश होने लगी। जिससे मैच रूक गया। बारिश रूकी तो मैच एक बार फिर से शुरू हो गया। मैच में डी/एल मैथेड का सहारा लिया गया। मैच को 8 ओवर कर दिया गया है। जिसमें रनों का लक्ष्य 78 रखा गया। 6. ओवर में 81 रन बनाकर भारतीय टीम ने जीत का परचम लहरा दिया।

भारत ने सिरीज पर किया कब्जा

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सिरीज में भारत ने लगातार दो मैच में जीत दर्ज करके सिरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब तीसरा व आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। 

Tags

Share this story