सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड ब्रेक कर सकते हैं जो रूट, इंग्लिश कप्तान ने की भविष्यवाणी

 
सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड ब्रेक कर सकते हैं जो रूट, इंग्लिश कप्तान ने की भविष्यवाणी

इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्रिकेट इतिहास में आज भी उनके नाम कई रिकार्ड दर्ज है। जिसे दुनिया का कोई प्लेयर अब तक ब्रेक नहीं कर पाया है। इस बीच इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वान ने सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए रिकार्ड को लेकर एक भविष्यवाणा की है। उन्होंने कहा कि जो रूट सचिन तेंदुलकर का यह रिकार्ड ब्रेक कर सकते हैं।

वह जिस लय में पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि वह अगले कुछ महीनों में इंग्लैण्ड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बताते चले कि टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर है। जबकि जो रूट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11,94 रन बनाकर 8वें पायदान पर है। सचिन का रिकार्ड ब्रेक करने के लिए उन्हें टेस्ट मैच में अभी 3981 रन और बनाने होंगे। ऐसे में जो रूट जिस लय में पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह सचिन तेंदुलकर यह रिकार्ड ब्रेक कर सकते हैं।

माइकल वॉन ने क्या कहा!

इंग्लिश टीम के पूर्व कैप्टन माइलक वॉन ने टेलीग्राफ में एक कॉलम लिखा। जिसमें उन्होंने जो रूट के बल्लेबाजी की खूब तारीफ की। वॉन ने लिखा कि जो रूट अगले कुछ महीनों में इंग्लैण्ड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह बल्लेबाजी करते समय पहले जैसे लापरवाह नहीं दिखे। जिस लय में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर यह लगता है कि वह सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड ब्रेक कर सकते हैं। वह तेजी से रन बना रहे है। उनकी बल्लेबाजी देखकर यह नहीं लगता है कि उनमें अहंकार आ गया है। वह समझदारी से खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। बताते चले कि जो रूट यदि आगामी टेस्ट मैच में 60 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट मैंच में 12 हजार रन पूर कर लेंगे और टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें नम्बर पर पहुंच जाएंगे। 

Tags

Share this story