KL Rahul आईपीएल 2025 में एलएसजी टीम का दामन छोड़कर अपने करियर की शुरूआती टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul) वर्तमान में लखनउ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान रहे है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि वह आईपीएल 2025 में इस टीम का दामन छोड़ सकते हैं। वह अपने करियर की शुरूआती टीम यानी कि आरसीबी का दामन थाम सकते हैं। वह आईपीएल 2025 में इस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बताते चले कि आरसीबी टीम के पहले कप्तान विराट कोहली थी। उनके द्वारा कप्तानी छोड़े जाने के बाद फॉफ डुप्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में खबर यह है कि बढ़ती उम्र की वजह से फॉफ आरसीबी की कप्तानी अब ज्यादा समय तक नहीं कर सकते हैं।
एलएसजी का दामन छोड़ने के पीछे क्या है वजह!
आईपीएल 2024 के मैच में एलएसजी टीम द्वारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया गया। जिस वजह से एलएसजी टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच खराब प्रदर्शन को लेकर तीखी बहस भी देखने को मिली थी। यह बहस छोटी-मोटी नहीं थी। इस बहस ने काफी तूल पकड़ा था। कई लोगों ने संजीव गोयनका की तीखी आलोचना की थी। जिसके बाद उन्होंने वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी थी। ऐसे में खबरें यह निकलकर सामने आ रही है कि केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिस वजह से केएल राहुल इस फ्रेंचाइजी से अगले सीजन में खुद को दूर रख सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और न ही संजीव गोयनका और केएल राहुल की ओर इस मामले में कोई अधिकारिक बयान सामने आया है।
आरसीबी का थाम सकते हैं दामन
केएल राहुल ने साल 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरूआत आरसीबी टीम से की थी। इसके बाद वह हैदराबाद टीम में शामिल हो गए थे। लेकिन साल 2016 में उन्होंने आरसीबी में एकबार फिर से वापसी की और टीम फाइनल तक पहुंची थी। बताते चले कि एलएसजी टीम से केएल राहुल साल 2022 में जुड़े थे। और टीम को लगतार प्लेऑफ तक पहुंचाने में कामयाब रहे थे। पिछले सीजन में उनकी टीम प्वाइंट टेबल पर 7वें स्थान पर रही थी।
Tags
Share this story