KL Rahul ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। यह दावा एक वायरल पोस्ट में किया जा रहा है।
KL Rahul हाल में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए है। जिसके पीछे प्रमुख वजह एक वायरल पोस्ट है। पोस्ट में दावा में किया जा रहा है कि केएल राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। अब वह प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। सोशल मीडिया में वायरल हुई इस पोस्ट ने केएल राहुल के फैंस की धड़कने बढ़ा दी है। किसी को इस पोस्ट पर यकीन नहीं हो रहा है। सभी इस पोस्ट को फेक बता रहे हैं।
वैसे यह पोस्ट है भी फेक है। क्योंकि जब केएल राहुल (KL Rahul) की इंस्टाग्राम स्टोरी को चेक किया गया तो ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं मिली है। केएल राहुल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिये जाने की जो पोस्ट वायरल हो रही है वह पूरी तरह से फेक है। तो वहीं इस पूरे मामले में युवा खिलाड़ी द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
बताते चले कि हाल ही में केएल राहुल (KL Rahul) की वनडे सिरीज में वापसी हुई है। वह श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आये थे। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि वह बंग्लादेश के खिलाफ होने जा रहे टेस्ट सिरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। वह लखनउ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया था और कई मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन एक मैच में शानदार परफार्मेंस न होने की वजह से उन्हें टीम के मालिक द्वारा खरी-खोटी सुनने पड़ी थी। जिसके बाद वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। लोग केएल राहुल के सपोर्ट में उतर पड़े थे। जिसके बाद संजीव गोयनका को बैकफुट पर आना पड़ा था और माफी मांगनी पड़ी थी। इस विवाद के बाद कयासों का दौर भी चला। जिसमें यह दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 में अब शायद ही केएल राहुल लखनउ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आयें। तो वहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि आईपीएल 2025 में वह अपनी डेब्यू टीम के साथ नजर आ सकते हैं।
Tags
Share this story