Paris Olympics 2024 Lakshya Sen : पेरिस ओलंपिक 2024 में बैंडमिंटन प्लेयर Lakshya Sen के हाथों से ब्रांज मेडल चूक गया है। मलेशिया की ली जिया ने बाजी मार ली है।
Paris Olympics 2024 Lakshya Sen : पेरिस में इन दिनों ओलंपिक गेम्स की धूम है। जहां दुनियाभर के खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यह खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीत रहे हैं। भारत को अब तक इस ओलंपिक गेम में तीन ब्रांज मेडल मिल चुके हैं। जो निशानेबाजी में आए हैं। लेकिन इस बीच पेरिस ओलंपिक से भारतीय बैंडमिंटन प्रेमियों के लिए बुरी खबर आ रही है। जो यह है कि भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ब्रांज मेडल से चूक गये हैं। मलेशिया की ली जिया ने इसमें बाजी मार ली है।
रिपोर्ट की माने तो मलेशिया की बैडमिंटन प्लेयर ली जिया ने लक्ष्य सेन को करारी शिकस्त दी है। उन्होंने मेंस सिंगल बैडमिंटन ब्रांज मेडल मैच में लक्ष्य को 13-21, 21-16 और 21-11 से हराया है। बताते चले कि लक्ष्य ने शुरूआत अच्छी की थी। लेकिन वह अपने लय को बरकरार नहीं रख पायें। शुरूआत दो गेम में वह बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन तीसरे गेम में जियो ने लक्ष्य को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
लक्ष्य को मिला दो जख्म
पेरिश ओलंपिक गेम्स में भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य से को दो जख्म मिले। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और शुरूआत अच्छी की। सबसे पहले उनका दिल सेमीफाइनल में टूटा। जहां उन्हें डेनमार्क के विक्टर एक्सेलेन के हाथों हार का झेलनी पड़ी थी। दूसरा जख्म उन्हें मलेशियाई खिलाड़ियों के हाथों मिला। जिस वजह से वह ब्रांज मेडल से चूक गये। उन्हें तीसरे और निर्णायक गेम में 21-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
कांस्य पदक विजेता हैं लक्ष्य
बताते चले कि लक्ष्य कांस्य पदक विजेता है। 22 वर्षीय खिलाड़ी लक्ष्य ने कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन और 2021 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने प्री क्वार्टर मुकाबले में दुनिया के 13वें नम्बर के खिलाड़ी एचएस प्रणय को मात दी थी। जबकि क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को चाउ चेन को मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।
Tags
Share this story