पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत को पहला पदक मनु भाकर ने दिलाया। उनकी इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने फोन करके बधाई दी है।
पेरिस में इन दिनों ओलंपिक गेम्स 2024 की धूम है। जहां दुनियाभर के खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं। भारत से इस गेम्स में कई खिलाड़ी शामिल है। लेकिन भारत को पहला पदक मनु भाकर ने दिलाया है। उन्होंने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ने वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में कांस्य पद जीतकर देश को गौरवांन्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से लोग बधाई दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने फोन कॉल पर मनु भाकर से सीधे बात की और उन्हें बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। पीएम मोदी द्वारा दी जा रही बधाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मनु भाकर मोबाइल फोन को अपने हाथ पर लिये दिखती हैं। जिसमें एक कॉल आता है और कहा जाता है कि पीएम मोदी आप से बात करेंगे। इसके बाद पीएम की आवाज सुनाई देती हैं।
हासिल किया तीसरा स्थान
मनु भाकर ने वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। बताते चले कि इस ईवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का स्कोर हासिल करके गोल्ड मेडल जीता है और ओलंपिक रिकार्ड भी बनाया है। इसी तरह कोरिया की ही किम येजी ने 241.3 का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता है। इसी तरह मनु भाकर ने 221.7 का स्कोर प्राप्त करके ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है।
पहली महिला खिलाड़ी बनी मनु
बताते चले कि 10 मीटर एयर पिस्टल में देश के लिए पदक प्राप्त करने वाली मनु भाकर पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। पिछली बार वह पदक की रेस से बाहर हो गई थी। उनकी एयर पिस्टल ने उन्हें धोखा दे दिया था। पिस्टल में कुछ खराबी आई थी। जिसकी वजह से वह शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। लेकिन इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और वह पदक विजेता बन गई।
Tags
Share this story