इंग्लैण्ड के डोमेस्टिक क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चला है। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से कुल 71 रन बनाएं हैं।
अंजिक्य रहाणे (ajinkya rahane) पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट से सभी मैचों से दूर बनाए हुए हैं। वह खराब फार्म से जूझ रहे थे। आईपीएल 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। मई के बाद से वह किसी भी क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखे। अब उनका बल्ला इंग्लैण्ड में गरजा है। उन्होंने यहां 71 रनों की शानदार पारी खेली है। जिसके लिए उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया। जिसमें 9 चौके लगाए।
बताते चले कि लीसेस्टरशायर और नॉटिंघमशायर के बीच गत 24 जुलाई को गु्रप बी का मुकाबला खेला गया। जिसमें लीसेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 369 रन बनाए। जिसमें अजिंक्य रहाणे ने शानदार 71 रन का योगदान दिया।
ज्ञात हो कि रहाणे (ajinkya rahane) इस समय में भारतीय टीम के किसी भी फार्मेट के मैच का हिस्सा नहीं है। न ही वह टी20 टीम में शामिल है और न ही वनडे मैच में। टेस्ट मैच से उन्हें पिछले साल ही बाहर कर दिया गया था। ऐसे में रहाणे अब अपने क्रिकेट करियर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैण्ड में खले गये मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि उनका डोमेस्टिक सीजन ठीक-ठाक रहा तो भारतीय टीम के टेस्ट मैच में वापसी की संभावना बढ़ जाएगी।
रहाणे (ajinkya rahane) के क्रिकेट करियर पर नजर दौड़ाए तो पता चलता है कि उन्होंने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें वह 144 पारियों में 12 बार नाबाद रहे हैं। टेस्ट मैच में अब तक वह कुल 5077 रन बना चुके हैं। रहाणे का अब तक का सर्वाधिक स्कोर 188 रनों का रहा है। उन्होंने अब तक टेस्ट मैच में 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने मार्च 2013 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और आखिरी मैच 2023 में खेला था। जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि खराब फार्म की वजह से उन्हें ड्राप किया गया है।
Tags
Share this story