Shikhar Dhawan : डेब्यू मैच में जड़ा शतक, ओपनिंग कर बनाए कई रिकार्ड, अब इंटरनेशल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से लिया सन्यास
Aug 24, 2024, 09:20 IST
Shikhar Dhawan : अब इंटरनेशनल और डॉमेस्ट्रिक क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उन्होंने दोनों मैच से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। शनिवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया हैण्डिल से एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने इस बात की घोषणा की।
Shikhar Dhawan Close Cricketing Journey : वीडियो में शिखर धवन कहते हैं कि मैं क्रिकेट के सफर को अब यही समाप्त कर रहा हूं। अपने साथ कई यादें लेकर जा रहा हूं। बतौर क्रिकेटर मुझे आप सबसे बहुत प्यार मिला। मेरी बचपन से ही दिली इच्छा थी कि मैं भारतीय टीम के लिए खेलूं। सभी के आर्शिवाद से मुझे यह मौका मिला। आगे उन्होंने टीम इंडिया, फ्रेंड्स, कोच, परिवार सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज मैं इस मोड़ पर खड़ा हूं। जहां से देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं। वह कहते है कि मेरा लक्ष्य था भारतीय टीम के लिए खेलना। जो पूरा हुआ। सभी से मुझे बहुत प्यार मिला। सपोर्ट मिला। मेरा क्रिकेटर का सफर बहुत अच्छा रहा। मैं उन तमाम लोगों का शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने मुझे देखा, मेरे खेल को सराहा, मेरा हौसला बढ़ाया।
कहानी आगे बढ़ाने पन्ने पलटना जरूरी
शिखर धवन कहते हैं कि क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया। यहां दोस्ते मिले, एक परिवार मिला, प्यार मिला। इन सबके साथ अब कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पन्ना पलटना जरूरी है। मैं भी वैसा ही करने जा रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मेरे दिल में सुकून है कि मैंने भारतीय टीम के लिए इतने सालों तक खेला। मैं बीसीसीआई, डीडीसीए का शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने मुझे मौका दिया। मैं उन तमाम फैंस को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे देखा, मेरे खेल को सपोर्ट किया।
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024