SL vs NZ : ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस की एक वर्ष टीम में हुई वापसी, प्रभात जयसूर्या को भी मौका, जाने श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
Updated: Sep 18, 2024, 11:01 IST
SL vs NZ : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला मुकाबला आज होना है। ऐसे में चलिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
SL Vs NZ : श्रीलंका बना न्यूजीलैण्ड के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला आज यानी कि 18 सितम्बर को होने वाला है। श्रीलंका ने मैच के एक दिन पहले ही अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी है। टीम में ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस को जगह दी गई हैं। रमेश करीब एक वर्ष बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह जुलाई 2023 में टेस्ट मैच टीम के लिए खेला था। तो वहीं श्रीलंकाई टीम ने प्रभात जयसूर्या को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
रमेश मेंडिस 14 टेस्ट 63 विकेट
रमे मेंडिस का टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने टीम के लिए कुल 14 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने कुल 63 विकेट चटकाएं हैं। रमेश का औसत प्रदर्शन 30.65 का रहा है। रमेश मेंडिस ने अपना आखिरी टेस्ट मैंच पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था। रमेश अब तक प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में 87 मैचों में भाग लिया है। जिसमें उन्होंने कुल 254 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान उनका औसत प्रदर्शन 30.32 का रहा है। श्रीलंका ने दूसरे स्पिनर के रूप में प्रभात जयसूर्या को मौका दिया है।
श्रीलंका और इंग्लैण्ड के बीच 38 मुकाबले
श्रीलंका और न्यूजीलैण्ड के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें न्यूजीलैण्ड का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने कुल 18 मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं। जबकि श्रीलंका की टीम 9 मैच ही जीत सकी है। तो वहीं 11 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैण्ड ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 3 में टीम को हार मिली है। तो वहीं चक्र में श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं और 3 में टीम को हार मिली है।
📣 Sri Lanka announced playing XI for the first Test vs New Zealand. #SLvNZ pic.twitter.com/MC4KPZDl8b
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 17, 2024