SL vs NZ : ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस की एक वर्ष टीम में हुई वापसी, प्रभात जयसूर्या को भी मौका, जाने श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

 
SL vs NZ : ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस की एक वर्ष टीम में हुई वापसी, प्रभात जयसूर्या को भी मौका, जाने श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

SL vs NZ : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला मुकाबला आज होना है। ऐसे में चलिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

SL Vs NZ : श्रीलंका बना न्यूजीलैण्ड के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला आज यानी कि 18 सितम्बर को होने वाला है। श्रीलंका ने मैच के एक दिन पहले ही अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी है। टीम में ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस को जगह दी गई हैं। रमेश करीब एक वर्ष बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वह जुलाई 2023 में टेस्ट मैच टीम के लिए खेला था। तो वहीं श्रीलंकाई टीम ने प्रभात जयसूर्या को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। 

रमेश मेंडिस 14 टेस्ट 63 विकेट

रमे मेंडिस का टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने टीम के लिए कुल 14 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने कुल 63 विकेट चटकाएं हैं। रमेश का औसत प्रदर्शन 30.65 का रहा है। रमेश मेंडिस ने अपना आखिरी टेस्ट मैंच पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था। रमेश अब तक प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में 87 मैचों में भाग लिया है। जिसमें उन्होंने कुल 254 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान उनका औसत प्रदर्शन 30.32 का रहा है। श्रीलंका ने दूसरे स्पिनर के रूप में प्रभात जयसूर्या को मौका दिया है। 

श्रीलंका और इंग्लैण्ड के बीच 38 मुकाबले

श्रीलंका और न्यूजीलैण्ड के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें न्यूजीलैण्ड का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने कुल 18 मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं। जबकि श्रीलंका की टीम 9 मैच ही जीत सकी है। तो वहीं 11 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैण्ड ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 3 में टीम को हार मिली है। तो वहीं चक्र में श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं और 3 में टीम को हार मिली है। 

पुथम निसंका ने इंग्लैण्ड के खिलाफ लगाया शतक

पुथम निसंका ने इंग्लैण्ड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अकेले के दम पर 8 विकेट से टीम को जीत दिलाई थी। निंसका को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। ऐसे में दिमुथ करूणारत्ने के साथ ओपिंग कर सकते हैं। जबकि तीसरे नम्बर पर दिनेश चांदीमल आ सकते हैं। इसी तरह चौथे नम्बर पर एंजीलो मैथ्यूज को मौका दिया जा सकता है। विकेट कीपिंग का जिम्मा कुसल मेंडिस निभाते हुए नजर आयेंगे। 5वें नम्बर पर कामिंदु मेंडिस बैटिंग के लिए आ सकते हैं। जो लगातार फार्म हैं। गत मैच में उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट मैच में 267 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया था। 

श्रीलंका की इंग्लैण्ड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, दिनेश चांदीमल, एंजोलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रोमेश मेंडिस, प्रभाथ जयसूर्या, लाहिरू कुमारा और असिथा फर्नांडो शामिल हैं।

Tags

Share this story