WI vs SA 1st T20 : निकोलस की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीकी टीम, 250 की स्ट्राइक से बनाए 7 चौकों की मदद से 65 रन

 
WI vs SA 1st T20 : निकोलस की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीकी टीम, 250 की स्ट्राइक से बनाए 7 चौकों की मदद से 65 रन

WI vs SA 1st T20 : वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये पहले टी20 मैच में निकोलस पूरन ने धुंधाआर बल्लेबाजी की। उन्होंने 7 छक्के और दो चौके की मदद से 65 रन बनाएं। 

WI vs SA 1st T20 : वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच बीती रात त्रिनिदाद ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की धुंधाआर बल्लेबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम घुटने टेकती नजर आई। निकोलस (Nicholas Pooran) ने 7 छक्के और 2 चौके की मदद से 36 गेंद में कुल 65 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। निकोलस की धुंआधार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने 7 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रही। टीम ने 13 गेंद शेष रहते मैच में शानदार जीत दर्ज की।

71 रन की निभाई साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। 42 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। तब ट्रिस्टन स्टब्स और पैट्रिक क्रूगर ने पारी को सम्हाला और शानदार 71 रनों की साझेदारी निभाई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 रन और पैट्रिक क्रूगर ने 44 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाने में कामयाब हुई। बताते चले कि साउथ अफ्रीकी टीम के 42 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। 6ठें विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाजी ने शानदार साझेदारी निभाई।

वेस्टइंडीज की अच्छी रही शुरूआत

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत अच्छी रही। एलिक अथानाजे ने 40 रन तो सॉई होप ने 51 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आए। जिन्होंने एक के बाद एक कुल 7 छक्के लगाएं। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाएं। निकोलस पूरन ने 36 गेंद में 65 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। निकोलस पूरन की धाकड़ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने 13 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बताते चले कि निकोलस ने एक ही ओवर में बैक टू बैक 4 छक्के लगाये। 

पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए वेस्टइंडीज 1-0 से सिरीज में बढ़त बना ली हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम को दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी होगा।

Tags

Share this story