टिकट कटने की आहट से बौखलाए रमाशंकर सिंह, पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कुत्ते टाइप के लोग
MP/ रीवा - कांग्रेस पार्टी के त्योंथर विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल ने अपनी ही पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को कहा कुत्ता टाइप के लोग,,,,
https://youtu.be/kAZNwEhNa9o
रमाशंकर सिंह ने कुत्ता टाइप के लोग पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कहा बाद में बात को घुमाया और भाजपाइयों को बता दिया कुछ कुत्ता टाइप के लोग,,,,
वीडियो जमकर हो रहा वायरल बीते कल अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक कुलदीप राठौर के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाअधिकारी की बैठक त्योंथर के विश्राम गृह में ली गई जिसके बाद दावेदारों के समर्थकों ने अपने अपने चहेतों को लेकर नारेबाजी की जिसके बाद खुद का पक्ष कमजोर दिखते ही दो बार करारी हार का सामना कर चुके पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह ने अपनी ही पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को बता दिया कुत्ते टाइप के लोग और उसी में जोड़ दिया कुछ भाजपाई,,,
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा तेजी के साथ वायरल,,,
वीडियो वायरल होने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है,,,,
ज्यादातर कार्यकर्ता ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण ही त्योंथर विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता भी हैं,,,,
अब देखना यह है कि रमाशंकर सिंह ने जिन्हें कुत्ते टाइप के लोग बोले हैं वो लोग आनेवाले चुनाव में इनको फायदा पंहुचाएंगे या नुकसान ?
इस समय त्योंथर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी जमकर दिख रही है।