Rewa News : गुढ़ कस्बे में संचालित गैस एजेंसी के समीप ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई है। तो वहीं दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
Rewa News : रीवा-गुढ़ मार्ग में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार पिता की जहां मौत हो गई है। तो वहीं दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हुई है। जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना गुढ़ कस्बे में गैस एजेंसी के सामने हुई है। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रक को जप्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही हैं।
ससुराल से दो बेटियों को लेकर गांव जा रहा था मृतक
घटना के संबंध में मिली जानकारी की माने तो मृतक सुरेन्द्र गुप्ता रायपुर कर्चुलियान स्थित अपने ससुराल गये हुये थे। जहां से वे अपनी दो बेटियों नाव्या 10 वर्ष और नैना 7 वर्ष को बाइक में बिठाकर अपने घर जुगाही वापस जा रहे थे। जैसे ही वह गुढ़ कस्बे में संचालित गैस एजेंसी के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सुरेन्द्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
रायपुर कर्चुलियान के समीप हाइवे पर मिला युवक का शव
आज रीवा मनगवां हाईवे में रायपुर कर्चुलियान के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 40 साल के करीब बताई जा रही हैं। जिसकी सूचना पाकर मौके पर रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस पहुंची है। जो शव को शिनाख्त करने में जुटी है। मौके पर पहुंची पुलिस की माने तो शव 4 से 5 दिन पुराना हैं। अब युवक कौन है और कहां का रहने वाला हैं। उसकी मौत कैसे हुई फिलहाल पुलिस इसकी पतासाजी में जुटी हुई है।
Tags
Share this story